25-Jan-2023 06:43 PM
3734
जकार्ता, 25 जनवरी (संवाददाता) भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन में मिली हार की निराशा से उभरते हुए बुधवार को जीत के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट का आगाज किया।
सेन ने मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन से जल्दी बाहर होने के साथ 2023 की कमजोर शुरुआत की थी। निराशा से दौर से जल्द ही उबरते हुए सेन ने यहां अपने शुरुआती मैच में जापान के युवा सनसनी कोडाई नाराओका को 21-12, 21-11 से मात दी। साइना ने चीनी ताइपे की पाई यू पो को 21-15, 17-21, 21-15 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी।
सातवीं वरीयता प्राप्त सेन का मुकाबला मलेशिया के निग जे योंग से होगा जबकि साइना दो चीनी खिलाड़ियों झांग यी मान और आठवीं वरीयता प्राप्त हान यू के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।
इस बीच, पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रूस्ताविता से 10-21, 22-24 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उन्होंने यह मैच मात्र 39 मिनट के खेल में गंवाया।...////...