इंडोनेशिया ओपन : सात्विक-चिराग क्वार्टरफाइनल में, सिंधु बाहर
15-Jun-2023 07:11 PM 8886
जकार्ता, 15 जून (संवाददाता) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन के दूसरे चरण में गुरुवार को चीन के ही जी टिंग और झोउ हाओ डॉन्ग को हराकर शीर्ष-आठ में जगह बना ली, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रही शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हारकर साल के आखिरी सुपर 1000 इवेंट से बाहर हो गईं। विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शानदार फॉर्म में चल रही टिंग-झोउ की जोड़ी को 21-17, 21-15 से हराने के लिये सिर्फ 46 मिनट का समय लिया। क्वार्टरफाइनल में सात्विक-चिराग का सामना इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान अर्दियांतो से होगा। दूसरी ओर, यिंग ने सिंधु को मात्र 39 मिनट में 21-18, 21-16 से मात दी। यह आमने सामने के मुकाबलों में यिंग की सिंधु पर 19वीं जीत है, जबकि भारतीय शटलर ने सिर्फ पांच बार बाज़ी मारी है। इसी बीच, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में कदम रखा। श्रीकांत ने अपने हमवतन लक्ष्य सेन को रोमांचक प्री क्वार्टरफाइनल में 21-17, 22-20 से मात दी। प्रणय ने हॉन्ग कॉन्ग के एंजी का लॉन्ग को 21-18, 21-16 से मात दी। अगले चरण में श्रीकांत का सामना चीन के ली शी फेंग से होगा। प्रणय विश्व रैंकिंग में नंबर चार, जापान के कोडाई नाराओका से भिड़ेंगे। भारत के लिये हालांकि दिन का अंत खराब रहा और प्रियांशु राजावत अच्छी शुरुआत के बावजूद इंडोनेशिया के एंथनी गिनटिंग से हार गये। प्रियांशु ने अपने पुरुष एकल मुकाबले की शुरुआत 22-20 की जीत के साथ की, लेकिन गिनटिंग ने अगले दोनों मुकाबले 21-15, 21-15 से जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^