28-Jan-2025 10:47 AM
1568
जकार्ता, 28 जनवरी (संवाददाता) इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी प्रांत के मामुजू रीजेंसी में भूस्खलन में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। देश के आपदा प्राधिकरण ने सोमवार को यह जानकारी दी
मामुजू क्षेत्रीय आपदा शमन एजेंसी के प्रमुख तस्लीम सुकिर्नो ने कहा कि भूस्खलन स्थानीय समयानुसार रविवार को रात करीब 11:15 बजे मामुन्यू गांव में हुआ। इस क्षेत्र में आठ घंटे से अधिक समय तक भारी बारिश हुई थी।
प्राधिकरण की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए लोगों में से एक एक महीने का शिशु था। भूस्खलन से दो घर भी दब गए।
स्थानीय मीडिया ने उनके हवाले से कहा, “सभी पीड़ितों को स्ट्रेचर और एम्बुलेंस का उपयोग करके निकाला गया है, और घायलों को मामुजू जिला अस्पताल में गहन देखभाल मिल रही है।”
अधिकारी ने कहा कि सरकार ने निकासी के लिए कर्मियों को नियुक्त किया था, लेकिन यह प्रक्रिया कठिन थी क्योंकि भूस्खलन के मलबे और गिरे हुए पेड़ों ने पहुंच को अवरुद्ध कर दिया था।...////...