इंदौर से दुबई की दूसरी फ्लाइट एक ओर का किराया 53 हजार; यात्रियों में काफी उत्साह ,सितंबर की बुकिंग फुल ,
08-Sep-2021 11:36 AM 3488
एक सितंबर से शुरू हुई इंदौर से दुबई के फ्लाइट आज अपनी तीसरी खेप लेकर रवाना होगी। यात्रियों का समय बचाने के लिए तीसरी फ्लाइट से नए नियम लागू हो रहे हैं, घर बैठे रजिस्ट्रेशन हो जाने के कारण यात्री लंबी कतार से बच जाएंगे। अमोल कटारिया ने बताया कि यात्री घर से ही जांच के लिए डॉक्युमेंट कर लेंगे, ताकि कतार न लगे। पिछली बार भी हमने 45 मिनट में सौ से ज्यादा यात्रियों की जांच कर ली थी। एक बार क्यूआर कोड जनरेट होकर यात्रियों के पास पहुंच गया, तो उनका काम आसान हो जाता है। हम परसों की फ्लाइट से ही इस नियम को लागू करना चाह रहे थे, लेकिन सिस्टम को सेट करने में टाइम लगेगा। सप्ताह में एक दिन बुधवार को चलने वाली इस फ्लाइट की सितंबर की सभी उड़ानें लगभग पैक हो चुकी हैं, जो सीटें खाली बची हैं उनका किराया 53 हजार को पार कर चुका है। यह सामान्य से किराए से करीब चार गुना है, वहीं बिजनेस क्लास की बात करें तो इसका टिकट 1 लाख के ऊपर रुपए तक पहुंच चुका है। पहले यह फ्लाइट जहां सप्ताह में तीन दिन चलती थी, वहीं अभी इसे सिर्फ एक दिन के लिए ही शुरू किया गया है। दूसरी ओर पर्यटकों को भी छूट मिल जाने के कारण इस फ्लाइट को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी वेबसाइट पर इंदौर से दुबई के बीच एक ओर का एक सीट का किराया 53 हजार से ज्यादा बताया जा रहा है। अगस्त माह में हवाई सफर करने वालो की संख्या में इजाफ़ा एयरपोर्ट के सूत्र बताते हैं कि 1 लाख 45 हजार 90 यात्रियों का आवागमन अगस्त में हुआ, जबकि जुलाई में ये आंकड़ा 86598 था। सितंबर में तो चार बार दुबई की फ्लाइट भी जाना है और तीन नए शहर भी जोड़ दिए हैं, जिसके कारण अब ये आंकड़ा 1 लाख 75 हजार से आगे निकल सकता है। 18014 फ्लाइट अगस्त के महीने में गई जो तीन साल का रिकार्ड है। जुलाई में 758 फ्लाइट चलाई गई थी। महीनेभर के भीतर ही 60 हजार यात्री बढ़ जाने का फायदा अब इंदौर एयरपोर्ट को मिलते दिखाई दे रहा है। flight..///..indore-to-dubai-second-flight-one-way-fare-53-thousand-there-is-a-lot-of-enthusiasm-among-the-passengers-september-booking-is-full-316010
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^