भंवरी हत्याकांड की मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई को जमानत
16-Sep-2021 12:58 PM 6281
जयपुर| राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी हत्याकांड की मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई को जमानत मिल गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को इंद्रा विश्नोई को जमानत दे दी। मामले में अब सभी 17 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। हाईकोर्ट में इंद्रा की जमानत याचिका तकनीकी कारणों से उलझ गई थी। इसके बाद नए सिरे से याचिका दायर की गई, जिसके बाद कोर्ट ने जमानत को मंजूरी दे दी। सितंबर 2011 में भंवरी के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद इंद्रा सुर्खियों में आई थी। 3 नवंबर 2011 को सीबीआई ने पहली बार उससे पूछताछ की थी। इसके बाद तीन दिसंबर 2011 को वह फरार हो गई थी। इंद्रा के राज उगलने के बाद सीबीआई ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां शुरू कीं। इंद्रा ने करीब साढ़े पांच साल तक नर्मदा के तट पर फरारी काटी थी। वह साल 2017 में पकड़ी गई और तब से जेल में थी। राजस्थान की राजनीति में मचा था बवाल 2011 में हुए भंवरी देवी हत्याकांड ने राजस्थान की राजनीति में तूफान मचा दिया था। भंवरी देवी एक नर्स थी, जिसके राज्य के कई मंत्रियों से संबंध थे। इसकी सीडी व ऑडियो क्लिप उजागर होते ही राज्य में बवाल मच गया था। 2011 में वह अचानक गायब हो गई थी। इसके बाद उसकी मौत की खबर मिली थी। बवाल मचने पर जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। इसके बाद पूरा मामला परत दर परत खुलता चला गया। मामले के तार राजस्थान के तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा से जुड़े थे। murder bail..///..indra-vishnoi-the-mastermind-of-bhanwari-murder-case-gets-bail-317607
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^