26-Jun-2024 11:09 PM
5628
चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 26 जून (संवाददाता) चार्ली डीन (चार विकेट) उसके बाद टैमी ब्यूमोंट नाबाद (76) और मैया बाउचियर (67) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने बुधवार को खेले गये पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हरा दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 33.3 ओवर में 156 के स्कोर पर समेट दिया। ब्रुक हैलीडे (51), जॉर्जिया फिलम्मर (29), सूजी बेट्स (16), कप्तान सोफी डिवाइन (13), इसाबेला गेज (12), अमेलिया केर और जेस केर ने 10-10 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने चार विकेट लिये। सोफी एक्लेस्टोन को दो विकेट मिले। लॉरेन फाइलर, नैट साइवर-ब्रूंट और सारा ग्लेन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।...////...