इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन की दरकार
04-Feb-2024 07:03 PM 3011
विशाखापत्तनम 04 फरवरी (संवाददाता) शुभमन गिल की 104 रनों की शतकीय और अक्षर पटेल की 45 रनों की पारी के अलावा आज कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 255 रनों सिमट गई। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 67 रन बना लिये है और उसे जीत के लिए 332 रनों की दरकार है अभी दो दिन का खेल शेष है। इंग्लैंड के टॉम हार्टली के चार विकेट और रेहान अहमद ने आज शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए भारत को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 255 रनों पर समेट दिया। भारत को 398 रनों की विशाल बढ़त मिली। इंग्लैंड ने दिन का खेेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 67 रन बना लिये है और जैक क्रॉली नाबाद 29 रन और रेहान अहमद नाबाद नौ रन क्रीज पर मौजूद थे। रवि अश्विन ने बेन डकेट को 28 रन पर आउटकर भारत को इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला विकेट दिलाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^