25-Jan-2025 09:01 PM
2734
चेन्नई 25 जनवरी (संवाददाता) जॉस बटलर ( 45), ब्राइडन कार्स (31) और जेमी स्मिथ (22) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दोनों सलामी बल्लेबाजों फिल सॉल्ट (चार) और बेन डकेट (तीन) के विकेट 26 के स्कोर पर गवां दिये। उसके बाद कप्तान जॉस बटलर और हैरी ब्रूक ने पारी को संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक (13) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने तेजी के साथ रन बना रहे जॉस बटलर को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। जॉस बटलर ने 30 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (45) रन बनाये। लियम लिविंगस्टन (13), जेमी स्मिथ (22),और आदिल रशीद (10) रन बनाकर आउट हुये। ब्राइडन कार्स ने 17 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुये। जोफ्रा आर्चर (12) और मार्क वुड (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 165 का स्कोर बनाया।
भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरूण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिये। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।...////...