इंग्लैंड ने नीदरलैंड को किया क्लीन स्वीप
22-Jun-2022 11:21 PM 8357
एम्सटेलवीन, 22 जून (AGENCY) जेसन रॉय (101) के शतक और जॉस बटलर (86) के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड नेे नीदरलैंड को बुधवार को हुए तीसरे मैच में आठ विकेट से हराकर एकदिवसीय श्रंखला 3-0 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने एम्स्टेलवीन के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड में हुए मैच में टॉस जीतकर नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। नीदरलैंड ने मैक्स ओडाउड (50) टॉम कूपर (33), बास डी लीड (56) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड (64) की सहायता से 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 203 रन जोड़ लिये, लेकिन इनके बाद कोई बल्लेबाज पारी को अच्छी तरह समाप्त नहीं कर सका। नीदरलैंड ने सिर्फ 41 रन के अंदर अपने आखिरी छह विकेट खोये और इंग्लैंड के सामने 245 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन रॉय और फ़िलिप सॉल्ट ने पहले विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की। सॉल्ट ने 10वें ओवर में आउट होने से पहले 30 गेंद पर नौ चौकों की बदौलत 49 रन बनाये। तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ डेविड मलान शून्य रन पर आउट हो गये, मगर चोटिल ऑइन मॉर्गन की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे जॉस बटलर ने रॉय के साथ 163 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को लगातार तीसरी जीत दिलायी। रॉय ने 86 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 15 लगाये, जबकि बटलर ने 64 गेंदों पर 86 रन बनाते हुए सात चौके और पांच छक्के जड़े।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^