15-Dec-2024 03:40 PM
5501
हैमिल्टन, 15 दिसंबर (संवाददाता) मैट हेनरी (चार विकेट), विलियम ओ’रूर्क और मिचेल सेंटनर ( तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद विल यंग (60) और केन विलियमसन (नाबाद 50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में तीन विकेट पर 136 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 340 करने के साथ ही मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं।
आज यहां इंग्लैंड के बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के कहर का सामना करना पड़ा। मैट हेनरी , विलियम ओ’रूर्क और मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 35.4 ओवर में महज 143 के स्कोर पर समेट कर पहली पारी के आधार पर 204 रनों की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की ओर जो रूट ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स (27), ऑली पोप (24), जैक क्रॉली (14), जेकब बेथेल (12), बेन डकेट (11) रन बनाकर आउट हुये। इंग्लैड के पांच बल्लेबाजों ने एक, शून्य और चार रन बनाये।...////...