22-Oct-2021 03:38 PM
3449
बिलासपुर। जरहाभाठा मंदिर चौक के पास घर पास खेल रहे नौ साल के बालक को बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में मासूम को गंभीर चोटे आई है। वहीं, बाइक सवार हादसे के बाद मौके से भाग निकला। घटना की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जरहाभाठा मंदिर चौक के पास रहने वाले यश वाधवानी व्यापारी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार की रात आठ बजे उनका भतीजा लक्ष्य घर के बाहर रोड किनारे खेल रहा था।
इस दौरान मंदिर चौक की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को टक्कर मार दी। वहीं, बाइक सवार भी मौके पर गिर गया। आसपास के लोगों ने मासूम को उठाया। इस बीच बाइक सवार उठकर अपनी बाइक से भाग निकला। हादसे में मासूम के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई। इसकी जानकारी होने पर स्वजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने घायल को अपोलो रेफर कर दिया। अपोलो में भर्ती कर घायल मासूम का उपचार किया जा रहा है।
बाइक नंबर के आधार पर हो रही तलाश
उपचार के दौरान घायल मासूम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मामले में यश वाधवानी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ कर दुर्घटनाकारित वाहन का नंबर लिया गया है। बाइक नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। आरोपित चालक का नाम आकाश बताया जा रहा है।
accident..///..innocent-serious-due-to-motorcycle-collision-324472