इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप के झटके महसूस किये गये
12-Apr-2025 06:28 PM 4707
इस्लामाबाद 12 अप्रैल (संवाददाता) पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा समेत देश के कई शहरों में शनिवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार भूकंप आज अपराह्न 12:31 बजे आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 आंकी गयी और जो जमीनी सतह से 12 किलोमीटर गहराई में स्थित था। भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 33.90 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.66 पूर्वी देशांतर पर स्थित था। भूकंप के झटके महसूस करते ही लाेग घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में आ गये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^