Oppo के इन स्मार्टफोन को खरीदना हुआ महंगा, एक हजार रुपये बढ़ी कीमत
20-Sep-2021 05:51 PM 7220
मुंबई | ओप्पो के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने अपने दो पॉप्युलर स्मार्टफोन- Oppo F19 और Oppo A54 को एक हजार रुपये महंगा कर दिया है। प्राइस हाइक के बाद 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले ओप्पो F19 की कीमत 18,990 रुपये से बढ़कर 19,990 रुपये हो गई है। ओप्पो का यह फोन केवल सिंगल वेरियंट में ही आता है।बात अगर ओप्पो A54 की करें तो यह फोन तीन वेरियंट 4जीबी+64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। कंपनी ने इस फोन के केवल एक वेरियंट की ही कीमत बढ़ाई है। जिस वेरियंट को महंगा किया गया है, वह 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। कीमत में हुई एक हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद इस फोन की कीमत 14,990 रुपये हो गई है। Oppo smartphones..///..it-is-expensive-to-buy-these-oppo-smartphones-the-price-increased-by-one-thousand-rupees-318504
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^