16-Oct-2021 08:38 PM
8396
भोपाल/ इंदौर। प्रदेश की हर बेटियों, युवतियों, कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान करना, उनके स्वाभिमान की हिफाजत करना हमारा नैतिक दायित्व है इसे महिला कांग्रेस निभायेगी यह घोषणा मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष डॉ श्रीमती अर्चना जायसवाल ने बेटियों की आत्मरक्षार्थ इंदौर में जूडी कराटे के प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के मौके पर कही। डॉ श्रीमती जायसवाल ने बताया कि विजय दशमी (दशहरा) पर्व से भोपाल एवं इंदौर में महिला कांग्रेस द्वारा बेटियों को आत्मरक्षार्थ स्वावलंबी एवं निडर बनाने जुडो कराटे का प्रशिक्षण का शुरु किया गया है प्रदेश के सभी जिलों में भी महिला कांग्रेस बेटियों को जूडो कराटे की बारिकियां एवं स्वयं की रक्षा की टिप्स देने जल्दी ही प्रशिक्षण शिविर शुरु करेगी। शिविर में प्रशिक्षित कोच के द्वारा जूडो कराटे की तकनीक को सिखाया जायेगा। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और उनकी टीम के द्वारा महिलाओं की रक्षा का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर सुश्री विनीता पाठक मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस (लीगल सेल ) द्वारा कहा कि हम कानून के द्वारा भी महिलाओं के हक ओर हिफाजत की रक्षा करेंगे इस दौरा उन्होने भी सभी महिलाओं को संकल्प दिलाया की कानूनी रुप से पीडित महिलाओं, युवतियों को कानूनी सलाह एवं परामर्श दिलाकर वे उन्हें न्याय दिलायेंगी। इंदौर में कार्यक्रम का आयोजन महेश नगर स्थित राजीव गांधी सार्वजनिक उद्धान अष्ठभुजा वाली माता मंदिर में दिलीप ठक्कर एवं साथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में मदन परमालिया, रामनाथ गुरु व्यायामशाला महिला शशक्त दल के संयोजक मुन्ना बौरासी कराटे प्रशिक्षक दिनेश मटका रेणुका बौरासी, चंचल बौरासी का सम्मान भी किया गया। शिविर में किरण जिरेती सोनिया शुक्ला, गिरजा पंडित, साधना भंडारी, किरण वेद, सनिल मिमरोट, रीटा डगर भूपेंद्र केतके, विणा मिश्रा शिखा अग्रवाल, पीयूष भीटे, अनिता कुन्हारे कलाम खान मोहन चौहान सहित बडी संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे। शिविर में बडी संख्यां में युवतियां जुडो कराटे की ट्रैनिंग लेने शामिल हो रही है।
वही राजधानी भोपाल में "कन्या पूजन एवं जूडो-कराटे प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रीमति अर्चना जयसवाल के निर्देश अनुसार दशहरे के शुभ अवसर से प्रदेश व्यापी आत्मरक्षार्थ जूडो-कराटे प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन प्रदेश के सभी 54 जिलों में प्रारंभ किया गया है जो सतत जारी रहेगा। भोपाल में श्रीमती प्रतिभा विक्टर एवं श्रीमती स्वटी आशीष राय द्वारा सौम्य एवर ग्रीन कोलार रोड़ पर सभी आयुवर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए जूडो-कराटे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओ और महिलाओ द्वारा परिस्थित निर्मित होने पर कराटे की विभिन्न रक्षात्मक तकनीकों का उपयोग करते हुए स्वयं कि रक्षा करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। श्रीमती प्रतिभा विक्टर द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण मध्यप्रदेश कराटे असोसिएशन कि वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमति करूना शर्मा के मार्गदर्शन में कराटे की ब्लेक बेल्ट एवं नेशनल मेडेलिस्ट सुश्री जयांशी शर्मा द्वारा प्रदान किया गया साथ ही कराटे प्रशिक्षक ईशान चतुर्वेदी, अमन गौर, करण शर्मा व शुभम शर्मा द्वारा भी कराटे तकनीक की बारिकियों से अवगत करवाया गया तथा अटैक तकनीक, पंच अटैक, किक अटैक, रिस्ट अटैक, रिस्ट ग्रिप डिफेंस, बैक ग्रिप डिफेंस एवं नाईफ अटैक डिफेंस का इत्यादी तकनीक का अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण उपरांत कन्या पूजन किया गया कार्यक्रम में महिला कांग्रेस पदाधिकारीगण श्रीमति राशिदा मुस्तफा, सुश्री प्रज्ञा फिलिप्स, फरहाना खान, ममता सेंगर और परविन खान सहित खुशबु चौरसिया, प्रमिला दूबे, अंजली पराशर, निशिता दूबे, राज सिंह, राधिका पटेल, रेखा साह, टिया गुप्ता, प्रियांशी राय सहित बहुत संख्या में महिलाए एवं बालिकाए उपस्थित हुए।
..///..it-is-our-moral-obligation-to-protect-the-safety-honor-and-self-respect-of-daughters-dr-jaiswal-323519