इटावा सफारी में कैंसर सक्रमित ‘मनन’ शेर की मौत
13-Jun-2022 11:34 PM 3008
इटावा, 13 जून (AGENCY) करीब आठ सालों तक उत्तर प्रदेश में इटावा सफारी पार्क की शान बना रहा मनन शेर सोमवार को आखिर जिंदगी की जंग हार गया। कैंसर से संक्रमित मनन की आज शाम मौत हो गई । पिछली सात जून को मनन को कैंसर सक्रमित होने की पुष्टि की गई थी । पार्क के उपनिदेशक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि आज शाम करीब पौने पांच बजे मनन शेर की मौत हो गई है जिसके बाद सफारी पार्क में मायूसी छा गयी है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनन शेर के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए सफारी प्रबंधन और योगी सरकार से अनुरोध किया था लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही मनन की मौत हो गई। काफी दिनो से बीमार चल रहे मनन शेर को कीपरो के माध्यम से हैंड फीडिंग कराई जा रही थी। उन्होने बताया कि सात जून को बब्बर शेर मनन का सैंपल जांच हेतु भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा गया था। जिसकी रिर्पाेट मे बब्बर शेर मनन को स्किन कैंसर की पुष्टि की गई थी । जिसके ठीक होने की संभावनाए ना के बराबर जताई गई थी । शेर मनन को 11 अप्रैल 2014 को गुजरात से इटावा लाया गया था। वर्ष 2018 में मनन के शरीर पर एक गांठ देखी गई थी। इसे लेकर उसकी गांठ की जांच जनवरी 2018 में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली में कराई गई थी। इसकी रिपोर्ट भी आ गई थी जिसमें बीमारी बताते हुए आपरेशन के लिए सक्षम स्तर से निर्णय लिए जाने की बात कही गई थी। सिंह ने बताया कि उसके बाद से कोविड का प्रकोप हो जाने के कारण आपरेशन नहीं हो सका। इस गांठ वाले भाग में कुछ बढ़ोतरी हुई। कैंसर की पुष्टि होने के बाद मनन के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी जिस कारण सफारी परिवार चिंतित बना हुआ था । पिता वीर एवं मॉ मयूरी के सन्तान मनन का जन्म 18 फरवरी 2008 को सक्करबाग प्राणि उद्यान, जूनागढ़ (गुजरात) में हुआ था। इटावा में एशियाई बब्बर शेर प्रजनन केंद्र की स्थापना के निर्णयोपरान्त मनन को जूनागढ़ से 11 अप्रैल 2014 को इटावा लाया गया था। यहा लाये जाने के बाद जैसिका नामक शेरनी से इसका मिलन 21 जून 2016 से 23 जून 2016 तक हुआ और जैसिका ने गर्भधारण कर 5 अक्टूबर 2016 को दो नर शावको को जन्म दिया, जो बाद में चलकर सिम्बा-सुल्तान के नाम से जाने गये। मनन ने जेसिका के माध्यम से 15 जनवरी 2018 को बाहुबली 26 जून 2019 को भरत, रूपा एवं सोना, 15 अप्रैल 2020 को जेनिफर के माध्यम से केसरी तथा 12 दिसम्बर 2020 को जेसिका के माध्यम से नीरजा एवं गार्गी नामक शावकों के प्रजनन में अपना अपूर्व योगदान दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^