10-Aug-2021 08:10 PM
3079
जालंधर, 10 अगस्त (AGENCY) जिला बैडमिंटन संघ (डीबीए), जालंधर थिंक-गैस और ली-निंग के सहयोग से 24 से 29 अगस्त तक रायजादा हंसराज स्टेडियम में जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन करेगा।
डीबीए की अंतरिम समिति के सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने यहां मंगलवार को बताया कि अंडर-11, 13, 15, 17, 19, पुरुष और महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल मैचों के लिए चैंपियनशिप स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। अनुभवी वर्ग में 35 से 60 आयु वर्ग के मैच भी होंगे।...////...