18-Mar-2022 10:02 PM
4746
टोक्यो 18 मार्च (AGENCY) पूर्वोत्तर जापान के इवाते प्रान्त में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई।
जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने यह जानकारी दी।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को रात के लगभग 11:25 बजे आया, जिसका केंद्र 20 किमी की गहराई में 40.0 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था।
उल्लेखनीय है कि इवाते प्रान्त के कुछ हिस्सों में भूकंप की तीव्रता पैमाने पर पांच अंक से ऊपर दर्ज किया गया है और जब यह संख्या सात अंक तक पहुंच जाती है, तो भूकंप को काफी तीव्र माना जाता है।
फिलहाल यहां सुनामी के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।...////...