जॉनसन ने बनाई पुतिन को हराने की योजना
06-Mar-2022 04:17 PM 7911
लंदन, 06 मार्च (AGENCY) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पुतिन को हराकर यूक्रेन-रूस विवाद हल करने के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए छह-सूत्रीय योजना तैयार कर ली है। द न्यू यॉर्क टाइम्स के एक लेख में श्री बोरिस का हवाला देकर कहा गया, “ ऐसी आक्रामकता दिखाने वाले पुतिन को हराना होगा। नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति समर्थन जताना ही काफी नहीं है, हमें सेना के दम पर नियमों को दोबारा लिखने के प्रयासों के खिलाफ भी काम करना होगा” उन्होंने कहा, “ दुनिया देख रही है। भविष्य के इतिहासकार नहीं बल्कि यूक्रेन के लोग इस समय हमारे द्वारा उठाये जा रहे कदमों को आकलन करेंगे।” उन्होंने एक छह-सूत्रीय योजना भी जारी की जिसमें मानवीय और सैन्य सहायता, आर्थिक प्रतिबंधों, नाटो देशों के बीच "सुरक्षा और लचीलेपन को मजबूत करने" की आवश्यकता, और यूक्रेन की वैधानिक सरकार को पूरी तरह से शामिल करते हुए इस युद्ध रोकने के राजनयिक समाधानों को शामिल किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ बैठक में अपनी बात रख सकते हैं। मंगलवार को वह मध्य यूरोपीय देशों के वी4 समूह यानी चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के नेताओं के साथ होने वाली बैठक की मेजबानी करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^