19-Nov-2024 12:50 AM
6884
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (संवाददाता) अमेरिका का जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय भारत में क्षय रोग (टीबी) उन्मुलन की दिशा में तेजी लाने और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित तथा चिकित्सा के क्षेत्र में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए दो राष्ट्रीय कार्यक्रमों में निवेश करेगा।यह घोषणा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रोनाल्ड जे. डेनियल्स ने सोमवार को की।
गौरतलब है कि बच्चों में टीबी के खात्मे के लिए राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग छह प्रतिशत टीबी मामले 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होते हैं। इसे हल करने के लिए, जॉन्स हॉपकिन्स के शोधकर्ता भारतीय सहयोगियों के साथ मिलकर टीबी-फ्री स्कूल्स इनिशिएटिव लॉन्च कर रहे हैं। यह पहल हिमाचल प्रदेश में एक किफायती प्रोजेक्ट की सफलता पर आधारित है, जिसने रेजिडेंशियल स्कूलों में टीबी के मामलों में 87 प्रतिशत की कमी लाने में कामयाबी हासिल की है। इस पहल को महाराष्ट्र के पुणे और सतारा, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, और तमिलनाडु के चेन्नई सहित तीन राज्यों के चार क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।...////...