जब मेरे पिता के शरीर के टुकड़े आए, तो मैं नाराज हुयी थी - प्रियंका
02-May-2024 07:43 PM 4730
मुरैना, 02 मई (संवाददाता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले करते हुए लोगों से सतर्क और सजग रहने का अनुरोध किया। साथ ही अपनी दादी एवं देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और अपने पिता राजीव गांधी की शहादत तक का स्मरण किया और कहा कि वे (भाजपायी) लोग इन भावनाओं को नहीं समझ सकते हैं। श्रीमती वाड्रा ने मध्यप्रदेश के मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस महासचिव ने कहा, “मैं 19 साल की उम्र में अपने पिताजी के शरीर के टुकड़े घर लायी थी। मैं तब नाराज थी, क्योंकि हमने तो पिताजी को सुरक्षित भेजा था, लेकिन शरीर के टुकड़े घर आए। मैं हिफाजत के मुद्दे पर नाराज थी। मैं शहादत का मतलब समझती हूं। अब मैं 52 साल की हूं और समझती हूं कि अपने ही लोगों से नाराज हुआ जाता है। मैं यह बात किसी मंच से पहली बार सार्वजनिक कर रही हूं।” श्रीमती वाड्रा ने कहा कि अब मेरे पिता को देशद्रोही बाेला जा रहा है। कहा जा रहा है कि मेरे पिता ने विरासत हासिल करने के लिए कानून बदल दिया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी इस बात को नहीं समझ सकते हैं। हमें तो विरासत में शहादत की भावना मिली है। ये बातें देश का किसान, मजदूर और आम व्यक्ति ही समझ सकता है। इसी तरह मेरी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी के बारे में उल्टी सीधी बातें कही जा रही हैं। श्री मोदी देशभक्ति और शहादत नहीं देखते हैं। हमारे भाई (राहुल गांधी) को संसद से निकाल दिया। हम पर केस डाल दिए गए। हम लोग कचहरी भी जाएंगे, लेकिन वे हमारे दिल से हमारी भावनाएं नहीं निकाल सकते हैं। हम लोग डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस महासचिव ने जनता से कहा, “मैं यहां वोट मांगने नहीं, आग्रह करने आयी हूं। जनता जागरुक हो जाए। जो रोज रोज सिखाया और दिखाया जा रहा है, वो सच्चायी नहीं है। तुम्हारा जीवन सच्चायी है। सच्चायी वो है, जो तुम जी रहे हो। महंगायी, बेरोजगारी सच्चायी है। इस सच्चायी को पहचानो। देश के नेता निकम्मे बन गए हैं। ये सिर्फ धर्म की बात करते है। इसके जरिए वोट लेकर सत्ता में रहते हैं।” श्रीमती वाड्रा ने कहा, “हम सब धार्मिक हैं। इंदिरा जी रोज पूजा करती थीं। राजीव जी ने पूजा करना हमकाे सिखाया है। मेरी मां ने भी विदेश से आकर यहां की परंपराएं सीखीं। हिंदू धर्म सत्य पर आधारित है। इस देश का आधार सत्यमेव जयते है। ये लोग कहते हैं कि कांग्रेस मंगलसूत्र चुराएगी। एक्सरे लेकर घरों में घुसेंगे। जबकि सच्चाई यह है कि मां का मंगलसूत्र देश पर कुर्बान है। इंदिरा जी ने गहने दान किए थे।” उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने नई बात की है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आ गयी और यदि किसी के पास दो भैंस हैं, तो एक भैंस छीन ली जाएगी। उन्होंने इसे गुमराह करने वाला और हास्यास्पद बताया और कहा कि जब नीयत ठीक होगी, तभी नीति ठीक होगी। यदि नीयत ठीक नहीं होगी, तो नीति भी गड़बड़ होगी। मौजूदा मोदी सरकार की नीतियां गरीब, किसानों की बजाए अरबपतियों के लिए हैं। श्रीमती वाड्रा ने प्रधानमंत्री श्री मोदी पर लगातार असत्य बोलने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता जागरुक बने। उसे पहचानो, जो बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद वोट दें और वोट देने के दौरान अपने विवेक का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों के बारे में बताया और कहा कि हम जो बोलते हैं, वो करते हैं। कर्नाटक, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में हमने यह सब करके दिखाया है। इसके पहले उन्होंने इस चंबल अंचल से बड़ी संख्या में युवाओं के सेना में जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर सेना के लोगों से भी रोजगार छीनने का काम किया है। इस योजना के तहत युवा सेना में चार साल नौकरी करेगा और फिर उसे घर भेज दिया जाएगा। ऐसा करने से युवा बेरोजगार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों बेरोजगारी और महंगायी सबसे बड़ी समस्याएं हैं, लेकिन श्री माेदी इन मुद्दों पर बात ही नहीं करते हैं। श्री मोदी ने देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) भी अपने खरबपति मित्रों को बेच दिए हैं। कोयला खदानें, हवाईअड्डे, बिजली कारखाने, बंदरगाह और अन्य महत्वपूर्ण संस्थान श्री मोदी कुछ गिनेचुने लोगों को सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश में छोटे और मध्यम व्यापार पहले ही पिट गए हैं। आम लोगों के उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ाया जा रहा है, वहीं बीस-बाइस बड़े लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ कर दिया गया। उन्होंने किसानों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अपनी बेटियों की शादी के लिए 50 हजार रुपए तक का ऋण लेते हैं और नहीं चुकाने पर आत्महत्या कर लेते हैं। सरकार किसानों के ऋण माफ करने की बजाए खरबपतियों पर मेहरबान है। कांग्रेस महासचिव ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सत्य के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजो से मुक्ति दिलायी। उनकी सत्य की यह धारणा हिंदू धर्म पर आधारित है और इसी परंपरा के आधार पर कांग्रेस चल रही है। लेकिन मौजूदा सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बरगला रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने देखा है कि प्रधानमंत्रियों के आसपास कुछ ऐसे चमचे होते हैं, जो सिर्फ उनकी तारीफ करते हैं। ऐसे प्रधानमंत्री आम लोगों से कट जाते हैं और उन्हें जनता के बारे में कुछ मालूम नहीं रहता है। श्रीमती वाड्रा ने कहा कि श्री मोदी बड़े बड़े महलों में रहते हैं और बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं। वे किसान के लिए कुछ नहीं करते। सिर्फ मंच पर आकर भाषण देते हैं और टीवी चैनल में आते रहते हैं। कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर इलेक्टोरल बांड के जरिए भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए इस पार्टी ने सत्ता और धन बटोर लिया है। भाजपा ने इलेक्टोरल बांड के जरिए चंदा देने वालों का नाम गुप्त रखने की कोशिश की थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय के रुख के कारण अब सब चीजें सामने आ गयी हैं। इसी के जरिए भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गयी। ये लोग जगह जगह बड़ी बड़ी इमारतें बना रहे हैं। भाजपा में पैसा ही पैसा है। इन लोगों ने गलत कार्य करने वालों से पैसा लिया और सत्ता का लाभ पहुंचाया। ये पार्टी हफ्ता वसूल करके अमीर बनी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^