जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, कई लोग घायल
16-Apr-2022 11:09 PM 7801
नयी दिल्ली 16 अप्रैल (AGENCY) राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई हिंसा और पथराव में कई लोग घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि हिंसा में घायल हुए लोगों को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसा में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने घटना को लेकर ट्वीट किए है। उन्होंने कहा, “उत्तर पश्चिमी जिले में हुई घटना में स्थिति पूरी तरह काबू में है। पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है।” उच्च पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की वो इलाके में सघन गश्त करें और हालात पर लगातार नजर रखें। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से निवेदन है की वह अफ़वाहों और फेक न्यूज़ पर ध्यान ना दें।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त से बात कर राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। पथराव की घटना के बाद श्री शाह ने पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से बात की और उन्हें दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार श्री शाह ने पुलिस से स्थिति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जहांगीर पुरी में हुई पथराव की घटना को निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।” उन्होंने कहा कि इस घटना से उपराज्यपाल अनिल बैजल को अवगत कराया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया शांति बनाने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आम आदमी पार्टी ने भी जहांगीरपुरी में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा हम दिल्ली के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। आप किसी के भी बहकावे में ना आएं। ना अफवाह फैलाएं और ना किसी को फैलाने दें। दिल्ली पुलिस से भी अपील- वो दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^