जैन भाया ने ली खान विभाग की समीक्षा बैठक
21-Jan-2022 10:25 PM 2908
उदयपुर, 21 जनवरी (AGENCY) राजस्थान सरकार के खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शुक्रवार को खान एवं भूविज्ञान विभाग तथा राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (आरएसएमएमएल) की समीक्षा बैठक ली। मधुबन स्थित आरएसएमएल सभागार में कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान श्री जैन भाया ने खान एवं भूविज्ञान तथा आरएसएमएल के राजस्व अर्जन को लेकर पीठ थपथपाई, तो अवैध माइनिंग और परिवहन के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की नसीहत भी दी। श्री जैन भाया ने कहा कि प्रकृति के साथ संतुलन स्थापित करते हुए अधिक से अधिक मात्रा में खनिजों का नीतिसंगत दोहन कर मानव कल्याण और रोजगार का मार्ग प्रशस्त करना है। मंत्री ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए खान विभाग ने अच्छी मेहनत की है। पिछले तीन वर्षों में अवैध खनन के खिलाफ राज्य में अभूतपूर्व कार्यवाही हुई है, राजस्व अर्जन भी बढ़ा है, रिकॉर्ड संख्या में संसाधन जब्त हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन की जो शिकायतें आती हैं, उनको लेकर हम सभी को ज्यादा चौकस रहने की जरूरत है। हमारे प्रयास होने चाहिए कि जितनी सख्त हो सके, उतनी सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। इससे विभाग का मनोबल बढ़ेगा और विभाग का इकबाल बुलंद होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^