19-Oct-2022 09:45 PM
1706
नयी दिल्ली 19 अक्टूबर (संवाददाता) दिल्ली की एक विशेष अदालत ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ धन शोधन मामले में सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।
विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने वैभव जैन और अंकुश जैन की ओर से जमानत अर्जी पर आंशिक दलीलें सुनने के बाद बुधवार को कहा, “सुनवाई के लिए बाकी दलीलें कल पेश करें। तिहाड़ जेल के अधीक्षक को कल वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोपी सत्येंद्र जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन को पेश करने का निर्देश दिया जाता है।”
श्री जैन के वकील ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका को वापस ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि राउज एवेन्यू, नई दिल्ली के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय ने 22 सितंबर को सत्येंद्र जैन के खिलाफ विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल की अदालत से धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले को विशेष न्यायाधीश विकास ढुल को स्थानांतरित कर दिया। जैन ने स्थानांतरण के आदेश को उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी और बाद में इसे शीर्ष न्यायालय से वापस ले लिया।
ईडी के सरकारी वकील ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि श्री जैन ने दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में काम किया है और जाली दस्तावेज हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं तथा चिकित्सकों और जेल अधिकारी को प्रभावित कर सकते हैं।
श्री जैन के वकील ने ईडी वकील की दलील का विरोध किया।...////...