17-Jan-2022 08:53 PM
2535
श्रीनगर, 17 जनवरी (AGENCY) जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को सोमवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक भी बरामद किया ।
पुलिस ने बताया कि आंकवादियों के दो सहयोगियों की पहचान ज़ाहिद अहमद लोन और शकील अहमद मलिक उर्फ अबू दुजाना के रूप में की गयी है और इन्हें दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा उप जिला से गिरफ्तार किया गया है। ज़ाहिद त्राल कस्बे के नरिस्तान गांव का व शकील अवंतीपोरा के नूर पोरा का रहने वाला है। दोनों को विशिष्ट सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के बयान के अनुसार, "विशेष सूचना के आधार पर अवंतीपोरा पुलिस ने 42आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।
“प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों सहयोगी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ काम कर रहे थे और त्राल और अवंतीपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों को आश्रय, रसद सहायता और हथियारों/गोला-बारूद के परिवहन में सहायता प्रदान करते थे।”
बयान में यह भी कहा गया कि "दोनों गिरफ्तार सहयोगी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित स्वयंभू आतंकी कमांडरों के संपर्क में थे और आतंकवादी संगठनों से जुड़ने की योजना बना रहे थे। पुलिस स्टेशन त्राल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।...////...