24-May-2022 07:55 PM
7670
श्रीनगर, 24 मई (AGENCY) जम्मू कश्मीर के अंवतीपोरा उपजिला में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए -मोहम्मद समूह का भंडाफोड़ कर उनके आठ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार ये लोग जैश के आतंकवादियों को सरंक्षण देने तथा क्षेत्र में रसद और गोला-बारुद पहुंचाने का काम करते थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने अवंतीपोरा में संचालित इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मुश्ताक अहमद डार, अशफाक अहमद डार, मंजूर अहमद डार, फयाज अहमद राथर, शब्बीर अहमद राथर, मोहम्मद लतीफ राथर, शिराज अहमद मीर तथा वसीम अहमद भट के रूप में हुई है और ये सभी अवंतीपोरा निवासी हैं। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, गोलाबारुद और वाहन भी जब्त किये गए हैं।
प्रवक्ता ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी जैश-ए-मोहम्मद के दो सक्रिय आतंकवादियों मोंगामा निवासी आसिफ शेख और सैयदाबाद पस्तूना त्राल निवासी एजाज भट के दो सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय, रसद और हथियार तथा गोला-बारूद पहुंचाने का काम करते थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई जारी है।...////...