07-Mar-2022 10:15 PM
4001
जयपुर, 07 मार्च (AGENCY) राज्य के परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि पाली जिले में जैतारण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में नये रूट पर रोडवेज बसें चलाने पर विचार किया जायेगा।
श्री ओला ने प्रश्नकाल में इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि कुछ बसों का संचालन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा कम यात्री भार होने के कारण बंद किया गया है। साथ ही इन बसों से होने वाली आय की तुलना में खर्चा चार गुना हो गया था। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और नए रुट पर बसें संचालित करने पर विचार किया जाएगा।
इससे पहले परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री ने विधायक अविनाश के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधान सभा क्षेत्र जैतारण के ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा गरनिया, बांजाकुडी, घोडावड, बलाड़ा, टूकडा, बूंटीवास गांवों को जोड़ते हुए पाली-बूंटीवास तथा बर, बिराटिया, गिरी, बूंटीवास, रास, बाबरा गांवों को जोड़ते हुए पाली- बाबरा बसें संचालित है। उन्होंने कहा कि निगम के सीमित संसाधनों के कारण जैतारण से मेडता व जैतारण से वाया निम्बोल, मेडता रोड तक फिलहाल निगम बस संचालित किये जाने का कोई विचार नहीं है।
उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में निजी बसों के बंद हो जाने के कारण उनको हुये नुकसान की भरपाई के लिए टैक्स में छूट देने के संबंध में विभाग द्वारा अधिसूचना 24 जून 2020 एवं 11 अगस्त 2020 तथा 4 अगस्त 2021 जारी की गई है।...////...