जमीन दिलाने के नाम पर फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ जेना से डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
29-May-2024 06:54 PM 8879
मुंबई, 29 मई (संवाददाता) मुंबई के फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ जेना से गोवा में जमीन और फ्लैट में निवेश पर लाभदायक रिटर्न का झांसा देकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ने कथित धोखाधड़ी के लिए भादस की धारा 420 और समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार जेना और उनकी पत्नी रितु को नवंबर 2020 में “ रिलायबल रियल एस्टेट एजेंट” विक्रमदेव मल्होत्रा ​​​​से मिलवाया गया और उन्हें एक वेबसाइट पर संपत्तियां दिखाई गईं।जेना ने उत्तरी गोवा में 84 लाख रुपये में एक प्लॉट पसंद किया और इसकी पेशगी के तौर पर 25 हजार रुपये का शुरुआती भुगतान किया। बाद में उन्होंने 10 लाख रुपये के चेक जारी किए।मार्च 2021 में, मल्होत्रा ​​ने जेना को और प्लॉट खरीदने के लिए राजी किया और उन्हें आश्वासन दिया कि जमीन का मूल्य तीन गुना हो जाएगा। जेना ने बैंक हस्तांतरण और नकद के माध्यम से 48 लाख 50 हजार रुपये और मल्होत्रा ​​के बैंक खाते में 91 लाख रुपये का भुगतान किया। उन्होंने मल्होत्रा बेटे की शिक्षा के लिए 7.5 लाख रुपये भी हस्तांतरित किए, जिसे मल्होत्रा ​​ने बाद में लौटा दिये। मल्होत्रा ​​ने दो साल तक जेना के नाम पर जमीन हस्तांतरित करने में देरी की और पैसे भी नहीं लौटाए। जुलाई 2023 में जब मल्होत्रा ​​का चेक बाउंस हो गया, तो जेना ने शिकायत दर्ज कराई। अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर खुद को जमीन का मालिक बताने वाले और धोखाधड़ी में मल्होत्रा ​​की मदद करने वाले है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^