जम्मू-कश्मीर: अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक गोलीबारी में बीएसएफ जवान घायल
11-Sep-2024 09:23 AM 8429
जम्मू, 11 सितंबर (संवाददाता) जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। हालांकि, बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी रूप से जवाब दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार सुबह यहां कहा कि लगभग 02:35 बजे, सीमा पार से अखनूर इलाके में बिना किसी कारण के गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से गोलीबारी का माकूल जवाब दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया, जबकि जवान हाई अलर्ट पर हैं। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव तीन चरण में होंगे और जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मतदान 01 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा और मतगणना 08 अक्टूबर को होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^