01-Oct-2024 03:30 PM
1406
श्रीनगर, 01 अक्टूबर (संवाददाता) अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष अब्दुल रशीद शेख ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) बहुमत हासिल नहीं कर पायी तो वह अगली सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने में भी नहीं झिझकेगी।
श्री रशीद ने विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के तहत कुपवाड़ा जिले के लंगेट में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद यह बात कही।
श्री रशीद ने संवाददाताओं से कहा, “अगर भाजपा और नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को लगेगा है कि पीडीपी के साथ हाथ मिलाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है...तो मेरी भविष्यवाणी है कि नेकां और भाजपा जम्मू-कश्मीर में मिलकर अगली सरकार बनाने से परहेज नहीं करेंगी।”
उन्होंने कहा, 'अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए और भी बुरी चीजें होंगी, जिन्हें नेकां-भाजपा सरकार को देखना होगा।'
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के भूखे इन नेताओं के लिए लोगों पर शासन करने से बढ़कर कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा, “जो लोग कश्मीर में सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, वे यहां के लोगों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि कश्मीर में दिल्ली के हितों की रक्षा कर रहे हैं।”
बारामूला से सांसद रशीद को अपनी एआईपी पार्टी के सदस्यों के पक्ष में प्रचार करने के लिए 20 दिनों की अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा किया गया है और उनकी जमानत बुधवार को समाप्त हो जायेगी।
श्री रशीद गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आरोपों की सजा में है।
उन्होंने कहा, “यह चुनाव मेरे लिए नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। मतदाताओं का महत्व आज शाम छह बजे तक है और तब तक के लिए मीडिया तथा सभी राजनीतिक दल उनका पीछा करेंगे लेकिन उसके बाद कोई भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को नहीं पूछेगा।”
उन्होंने कहा कि लोग फिर से पुलिस, नौकरशाही, पटवारी और थाने के मुंशी पर निर्भर होंगे तथा सरकारी दमन का शिकार होंगे।...////...