जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने की समीक्षा बैठक
25-Nov-2023 11:30 PM 7566
श्रीनगर 25 नवंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति और तैयारी के लिये शनिवार को एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के महासचिव अशोक कौल ने की। श्री कौल ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये केन्द्रशासित प्रदेश के लिए सावधानीपूर्वक रणनीति तैयार करने और तत्परता की आवश्यकता पर जोर दिया और संगठन-व्यापी समीक्षा बैठक आयोजित करने के बारी में अहम जानकारी दी। उन्होंने मौजूदा बूथ सूचियों को अपडेट करने और आसन्न चुनावी प्रक्रिया को पूरी तरह से तैयार करने की जरूरी बताया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^