17-Mar-2022 07:31 PM
7939
नयी दिल्ली, 17 मार्च (AGENCY) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था को ठीक से बनाए हुए है क्योंकि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से पथराव और विदेशी हमलों के मामलों में कमी देखी गई है।
सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने यह जानकारी दी है।
दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में एक संवाददाता सम्मेलन में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा, “सीआरपीएफ वाहन स्कैनर को बल में शामिल करने की कोशिश कर रहा है, यह प्रक्रिया जारी है।”
सीआरपीएफ के जवानों के लिए 100 दिन की छुट्टी के सवाल का जवाब देते हुए श्री सिंह ने कहा,“हम इस मुद्दे को बार-बार गृह मंत्रालय के समक्ष उठाते रहे हैं। मंत्रालय इस पर सकारात्मक रूप से काम कर रहा है।”
पिछले एक वर्ष के दौरान सीआरपीएफ ने कुल 195 आतंकवादी/माओवादियों को मार गिराया है, कुल 1,743 को हिरासत में लिया है, 545 हथियार बरामद किए हैं, 1,615 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किए हैं, 425 आईईडी की बरामदगी हुई है, 1,382 डेटोनेटर बरामद किए हैं और कुल 135 मुठभेड़ हुई हैं।
सुरक्षा बल के अधिकारी ने कहा, एक तटस्थ बल के रूप में सीआरपीएफ ने लैलापुर वैरकंगटे सीमा पर असम और मिजोरम पुलिस के बीच खूनी संघर्ष में हस्तक्षेप कर फायरिंग जोन से एसपी कछार और अन्य असम पुलिस कर्मियों सहित हताहतों (घातक और गैर-घातक दोनों) को निकाला। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए वर्तमान में असम-मिजोरम सीमा पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।...////...