16-Jan-2022 09:29 PM
4742
श्रीनगर, 16 जनवरी (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के पर्यटक विभाग सप्ताहांत बंद के दौरान प्रदेश में पर्यटकों को बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य स्थान पहुंचता हुआ देखना चाहता है, जिससे पर्यटक क्षेत्र पर कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े।
कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में शनिवार को राज्य में सप्ताहांत बंद है।
कश्मीर पर्यटन विभाग निदेशक ने संबंधित विभागों से बात करते हुए कहा कि घाटी में कार्यरत सभी टूर एंड ट्रैवल्स संचालकों ने आरोप लगाया है कि सभी दिशानिर्देशों का पालन करने के बावजूद पर्यटकों को उनके गंतव्य स्थान खासतौर से गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमार्ग पर नहीं जाने दिया जा रहा है।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश जारी कर पर्यटकों को बिना किसी परेशानी के श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में सभी जाने दिया जाए, जिससे किसी भी पर्यटन क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव ना पड़े।
उन्होंने कहा कि जो पर्यटक कश्मीर में आ चुके है और जिनका यात्रा कार्यक्रम पहले से ही तय है, उन्हें बंद के दौरान आवाजाही की इजाजत दी जाएगी।...////...