14-Feb-2022 10:10 PM
3409
श्रीनगर, 14 फरवरी (AGENCY) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की पुलिस ने हाल में एसिड हमले और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के परिप्रेक्ष्य में सोमवार को श्रीनगर में दो महिला सुरक्षा दस्तों की तैनाती की।
पुलिस ने एक बयान ने बताया कि उप महानिरीक्षक मध्य कश्मीर रेंज (सीकेआर) सुजीत कुमार ने श्रीनगर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले महिला दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रीनगर के एसएसपी राकेश बालवाल और जिला पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।
श्री कुमार ने इस पहल के लिए श्रीनगर जिला पुलिस की सराहना की और कहा कि महिला सुरक्षा दस्ता लॉन्च होने पर अब शहर में महिला अपराधों पर विराम लगेगा।
महिला दस्ता श्रीनगर शहर के कोचिंग केन्द्रों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में गश्त करेंगे।
महिला सुरक्षा दस्ता को शिक्षण संस्थानों और कोचिंग केन्द्रों के प्रशासकों से जोड़ा गया है ताकि आपातकाल स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर सकें। श्रीनगर पुलिस की निरीक्षक खालिदा परवीन को समग्र प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक दस्ते में पांच महिला, पुलिस अधिकारी और कर्मी शामिल होंगे।
श्रीनगर पुलिस ने महिलाओं के लिए एक सहायता नम्बर 9596770601 लॉन्च किया।
महिला दस्ता पीसीआर वैन, क्षेत्राधिकार वाले पुलिस स्टेशन और रामबाग महिला पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर काम करेंगे।...////...