जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी आप
21-Aug-2024 07:49 PM 3797
श्रीनगर 21 अगस्त (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को घोषणा की कि वह अगले महीने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी। आप नेता इमरान हुसैन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश के लोगों का नेताओं ने अपने राजनीतिक लाभ और धार्मिक मुद्दों पर शोषण किया है जबकि आप देश की एकमात्र पार्टी है जो आम आदमी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, “लोगों के लिए यह बड़ी खबर है कि आप जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। मैं लोगों से असली और नकली चेहरे में अंतर करने की अपील करता हूं। आप दिल्ली और पंजाब में श्री अरविंद केजरीवाल के रोल मॉडल पर सफलतापूर्वक शासन करने वाली एकमात्र पार्टी है, जो पूरे भारत में काम करने वाले एकमात्र मॉडल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^