27-Aug-2024 11:24 PM
2490
जम्मू, 27 अगस्त (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में प्रदेश के सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 279 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
गौरतलब है कि 18 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का मंगलवार को आखिरी दिन था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। प्रदेश के अनंतनाग जिले में सबसे अधिक 72 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसके बाद पुलवामा जिले में 55, डोडा जिले में 41, किश्तवाड़ जिले में 32, शोपियां जिले में 28, कुलगाम जिले में 28, जबकि रामबन जिले में 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
वहीं, जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13 उम्मीदवारों ने 48-इंदरवाल से नामांकन दाखिल किया है। वहीं 11 उम्मीदवारों ने 49-किश्तवाड़ से नामांकन दाखिल किया है, जबकि 08 उम्मीदवारों ने 50-पद्दर-नागसेनी से नामांकन दाखिल किया है।
डोडा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 16 उम्मीदवारों ने 51-भद्रवाह से नामांकन दाखिल किया है। वहीं, 16 उम्मीदवारों ने 52-डोडा से नामांकन दाखिल किया है, जबकि 09 उम्मीदवारों ने 53-डोडा पश्चिम से नामांकन दाखिल किया है। रामबन जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 54-रामबन विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 55-बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। कश्मीर संभाग में पुलवामा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 32-पंपोर विधानसभा क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, 33-त्राल विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा 34-पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 35-राजपोरा विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शोपियां जिले के 36-जैनपोरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 37-शोपियां विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। कुलगाम जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 38-डीएच पोरा विधानसभा क्षेत्र से 06 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं 39-कुलगाम विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 40-देवसर विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अनंतनाग जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए, कुल 12 उम्मीदवारों ने 41-डूरू विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। वहीं, 11 उम्मीदवारों ने 42-कोकरनाग (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। चौदह उम्मीदवारों ने 43-अनंतनाग पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। वहीं 13 उम्मीदवारों ने 44-अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है, जबकि 03 उम्मीदवारों ने 45-श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। तेरह 13 उम्मीदवारों ने 46-शांगस-अनंतनाग पूर्व विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है, जबकि 06 उम्मीदवारों ने 47-पहलगाम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है।
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 23.27 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 11.76 लाख पुरुष मतदाता और 11.51 लाख महिला मतदाता और 60 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं, 5.66 लाख युवा मतदाता भी मतदान के पात्र हैं।
पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 अगस्त को जारी की गई थी और पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, अपराह्न 3:00 बजे तक थी।
नामांकन पत्रों की संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 28 अगस्त को जांच की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 30 अगस्त, को अपराह्न 3:00 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसके बाद, वैध रूप से नामांकित उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे।...////...