04-Jul-2022 09:28 AM
6470
जम्मू 03 जुलाई (AGENCY) जम्मू के रियासी जिले में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के खुलासे के आधार पर पुलिस ने और हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है।
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने सोमवार की सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन के खुलासे पर राजौरी जिले के दरज स्थित ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इन हथियारों में छह बम, एक पिस्तौल, तीन पिस्तौल मैगजीन, एक यूबीजीएल लांचर, तीन यूबीजीएल ग्रेनेड, 74 एके राउंड, 15 राउंड ग्लॉक पिस्टल, 30 बोर पिस्तौल के चार राउंड और एक रिमोट समेत आईईडी शामिल हैं।
टकसों ढोक के ग्रामीणों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ लिया था , जो पुलिस और सेना द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखने के बाद उस क्षेत्र में शरण लेने के लिए पहुंचे थे। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान राजौरी के तालिब हुसैन और पुलवामा के फैसल अहमद डार के रूप में हुई। इनके कब्जे से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड, पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए रियासी के टक्सन ढोक बहादुर ग्रामीणों को पांच लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।...////...