जम्मू पुलिस ने लोगों को स्मार्ट उपकरणों का विशेष ध्यान रखने का किया आग्रह
04-Dec-2024 11:37 PM 6922
जम्मू, 4 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू पुलिस ने बुधवार को लोगों से अपील की कि वे अपने स्मार्ट उपकरणों विशेष रूप से फोन को ज्यादा संभालकर रखें क्योंकि उनमें व्यक्तिगत जानकारी होती है। पुलिस ने यह अपील ‘ऑपरेशन री-कनेक्ट’ के अंतर्गन खोए हुए फोन को बरामद करने और उन्हें उनके मालिकों को सौंपने के बाद दी गई। दक्षिण जम्मू के पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “लोग अपने संचार उपकरणों के साथ अतिरिक्त सावधानी बरतें, क्योंकि स्मार्टफोन में न केवल मूल्यवान लोगों के नंबर होते हैं, बल्कि तस्वीरें, ईमेल, टेक्स्ट संदेश और वित्तीय विवरण जैसी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी भी होती है।” एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में जम्मू पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन ‘री-कनेक्ट’ के तहत पिछले छह महीनों में 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 50 खोए हुए स्मार्टफोन सफलतापूर्वक बरामद किया है। जम्मू पुलिस ने लोगों की अपने मोबाइल फोन के साथ व्यक्तिगत एवं भावनात्मक संबंध की पहचान करते हुए, इन स्मार्टफोनों को उनके असली मालिकों को लौटाने के लिए उत्साहपूर्वक काम किया। फोन के मालिकों ने अपने उपकरणों को पुनः प्राप्ति और उनकी निजी जानकारी की सुरक्षा करने की कोशिशों के लिए जम्मू पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^