जबलपुर में हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुसी जननी एक्सप्रेस, पति और सास गंभीर घायल
28-Oct-2021 11:54 AM 5328
जबलपुर में बड़ा हादसा हुआ है। इसमें गर्भस्थ शिशु समेत 5 लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात 12.30 बजे की है। हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जननी एक्सप्रेस घुस गई। मौके पर ही गर्भवती महिला के भाई, देवरानी और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। गर्भवती महिला समेत पति और सास गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान गर्भवती महिला और पेट में ही शिशु की भी मौत हो गई। पनागर TI आरके सोनी के मुताबिक NH-30 स्थित पनागर रुद्राक्ष ढाबे के सामने ट्रक (एमपी 04 एचई 6134) पहले से खड़ा था। रात 12.30 बजे के लगभग कटनी की ओर से आ रही जननी एक्सप्रेस (एमपी 34 डी-2786) पीछे से ट्रक में घुस गई। जननी एक्सप्रेस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वाहन के आगे के परखच्चे उड़ गए। जननी एक्सप्रेस जननी एक्सप्रेस उमरिया में इंदबार निवासी गर्भवती रेखा बाई (25), उसके पति राजकुमार रावत (29) और सास गीता बाई (50), रिश्ते में देवरानी दमोह जिला उमरिया निवासी पनिया बाई (25), भाई सिंरोज कटनी निवासी छोटू उर्फ सिपाही लाल कोल (22) और ड्राइवर कुठला कटनी निवासी घुन्नू यादव (18) सवार थे। रेखा बाई को कटनी में भर्ती कराया गया था। वहां हालत बिगड़ने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। NH-30 पर पनागर रुद्राक्ष ढाबे के सामने हादसा पनागर पुलिस के मुताबिक पनागर बायपास स्थित रुद्राक्ष ढाबा के सामने जननी एक्सप्रेस पीछे से खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में ड्राइवर घुन्नू यादव, पनिया बाई और छोटू उर्फ सिपाही लाल की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर घुन्नू यादव का शव फंस गया था। उसे दो घंटे बाद निकाला जा सका। वहीं गर्भवती रेखा बाई, राजकुमार और गीता गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद से ही रेखा बाई बेहोश हो गई थी। मेडिकल कॉलेज में डिलवरी की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान दोनों की मौत हो गई। आज होगा पीएम चार शवों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को पीएम कराया जाएगा। हादसे की खबर पाकर सुबह ही सभी के परिजन जबलपुर पहुंच गए। पनागर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रोड पर लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा करने का मामला दर्ज कर लिया है। मौके से ड्राइवर फरार मिला। उसकी तलाश जारी है। accident..///..janani-express-rammed-into-a-truck-parked-on-the-side-of-the-highway-in-jabalpur-husband-and-mother-in-law-seriously-injured-325385
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^