08-Jun-2025 10:02 PM
7249
खगड़िया, 08 जून (संवाददाता) जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आरा में दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि प्रदेश की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) दोनों को देख लिया है, जिसको जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है लड़े, उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
श्री किशोर ने रविवार को यहां 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पासवान के आज आरा में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसको जितने सीटों पर चुनाव लड़ने है वह लड़े। जन सुराज बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि मुझे लगता है कि ये चुनाव से पहले गठबंधन में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें पाने की पार्टियों की रणनीति है। जनता को इससे कोई मतलब नहीं है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और न ही इसका बिहार के विकास से कोई लेना-देना है। पार्टियों को बताना चाहिए कि बिहार में बच्चों को शिक्षा और रोजगार कैसे मिल सके, इसके लिए उनका क्या विजन है। पार्टियों और उनके नेताओं को बताना चाहिए कि बिहार से पलायन कैसे रुकेगा, बिहार में भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा।...////...