जनता से किये वादे पूरी ईमानदारी से निभायेंगे: हरभजन
22-Mar-2022 05:08 PM 1430
चंडीगढ़ 22 मार्च (AGENCY) पंजाब के लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा है कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में चुनाव प्रचार के दौरान किये गये सभी वादों को पूरा करेगी। श्री सिंह ने मंगलवार को यहाँ अपना कामकाज संभालने के बाद कहा कि सरकार पंजाब के अतीत के गौरव को बहाल करेगी और समाज के कमज़ोर वर्गों को उठाने का काम करेगी। सरकार निवेश के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करेगी जिससे राज्य के लोगों को रोज़गार के भरपूर मौके मिलेंगे। बुनियादी ढांचे की तत्काल देखभाल की ज़रूरत को स्वीकार करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण की सख़्त ज़रूरत है और वह पहल के आधार पर इनके संरक्षण के लिए पूरे यत्न करेंगे। श्री हरभजन ने पत्रकारों से कहा कि वह अपनी ज़िम्मेदारी पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे और लोगों की मुश्किलों के हल के लिए सौहर्दयता से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार रोज़गार मुहैया करवाने और पंजाब राज्य में से नशे के ख़ात्मे के लिए काम करेगी। ज्ञातव्य है कि जंडियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हरभजन सिंह 2012 में आबकारी और कर अधिकारी थे। उन्होंने 2017 में ईटीओ के पद से स्वेच्छा से सेवामुक्ति ले ली थी। उन्होंने जंडियाला क्षेत्र से सुखविन्दर सिंह डैनी बंडाला को 25000 से अधिक वोटों के फर्क से हरा कर जीत प्राप्त की थी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेअर, विधायक कुलवंत पंडोरी, विधायक दिनेश चड्ढा, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, बिजली विभाग के प्रमुख सचिव श्री दलीप कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग विकास प्रताप, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (पीएसपीसीएल) बलदेव सिंह सरां मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^