जनवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह1.72 लाख करोड़ के पार
31-Jan-2024 09:52 PM 7700
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (संवाददाता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह जनवरी 2024 में 172129 लाख करोड़ रुपये रहा है जो जनवरी 2023 में संग्रहित 155922करोड़ रुपये की तुलना में 10.4 प्रतिशत अधिक है। जनवरी 2024 में संग्रहित जीएसटी अब तक दूसरा सबसे अधिक राजस्व संग्रह है और चालू वित्त वर्ष में यह तीसरा महीना है जब जीएसटी संगह 1.70 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार किया है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल महीने में यह राशि 187035 करोड़ रुपये , अक्टूबर में 172003 करोड़ रुपये और अब जनवरी में 172129 करोड़ रुपये रहा है। जीएसटी का यह आंकड़ा आज शाम पांच बजे तक का है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 में कुल जीएसटी संग्रह 172129 करोड़ रुपये रहा है। सरकार ने एकिकृत जीएसटी संग्रह में से सीजीएसटी 43552 करोड़ रुपये और 37257 करोड़ रुपये एसजीएसटी में दिया है। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 40057 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 33652 करोड़ रुपये दिये है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी तक 10 महीने में जीएसटी संग्रह 16.69 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संग्रहित 14.96 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^