मुंबई, 26 अगस्त (वार्ता )जन्माष्टमी के अवसर पर अश्विनी बागल निर्मित गाना रिलीज किया गया है।जन्माष्टमी के अवसर पर अश्विन महाराज अपने फैंस के लिए नया भक्ति सॉन्ग माखन चोर लेकर आये हैं ।पावनी गुप्ता द्वारा स्वरबद्ध किए गए माखन चोर गाना को सतीश त्रिपाठी ने लिखा है और सौरभ शर्मा ने संगीतबद्ध किया है। यह गाना महाराज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।...////...