जर्मन एनआरआई महिला के बैंक खाते से ‘भाई’ ने फिल्मी अंदाज में उड़ाये 1.35 करोड़, पांच गिरफ्तार
19-Oct-2021 11:08 PM 3674
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (AGENCY) दिल्ली पुलिस ने जर्मनी में रहने वाली एनआरआई महिला के बैंक खाते से फिल्मी अंदाज में एक करोड़ 35 लाख रुपए उड़ाये जाने के मामले में मुख्य आरोपी फर्जी भाई एवं आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व अधिकारी समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। मध्य दिल्ली की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने मंगलवार को बताया कि जर्मनी में रहने वाली एनआरआई कनिका गिरधर की राजेंद्र नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मुख्य आरोपी शैलेंद्र प्रताप सिंह (42), सुमित पांडे (24), नीलम (32) जगदंबा प्रसाद पांडे (22) और आदर्श जयसवाल (23) को गिरफ्तार किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^