जौनपुर : आग का गोला बनी स्कॉर्पियो जलकर राख हुई
27-May-2022 09:53 PM 2316
जौनपुर, 27 मई (AGENCY) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार को बारात से वापस आ रही एक स्कार्पियो कार में अचानक आग लगने से वह आग का गोला बन गयी। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरोखनपुर में आज सुबह लगभग नौ बजे हुयी इस घटना में स्कार्पियो में सवार सभी बराती बाल-बाल बच गये। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार जिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव निवासी पवन खरवार के यहां से बारातियों को लेकर चालक निकेश कुमार निषाद केवटली गांव से वापस आ रहा था, जैसे ही स्कार्पियो सरोखनपुर गांव स्थित हाई-वे पर पहुंची वैसे ही इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने गाड़ी किनारे खड़ी कर बोनट खोला तो अंदर से तेज लपटें निकलने लगी। जिसे देखते ही गाड़ी में सवार सात बाराती नीचे उतर कर भागने लगे। चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी धूं-धूं कर जल गयी। इस दौरान बाईपास पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए, हालांकि तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^