17-Jul-2024 07:13 PM
7297
जौनपुर, 17 जुलाई (संवाददाता) महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे कृपा शंकर सिंह ने कहा है कि उन्होंने चुनाव के दौरान जिले को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा किया था, उस पर वह आज भी अटल हूं, हारने के बाद भी अपने वादे को पूरा कर दिखायेंगे और जौनपुर को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनकर ही दम लेंगे।
श्री सिंह ने बुधवार को राज गौरव महाविद्यालय खुटहन के प्रांगण में भाजपा के पार्टी कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा “ चुनाव में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं, हार से हताशा और जीत से अभिमान नहीं होना चाहिए। हार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं मैं लेता हूं। इसका ठीकरा किसी और पर नहीं फोड़ना है। मेरे प्रयास में जरूर कहीं न कहीं कुछ कमी रह गई, जिसका परिणाम हार के रूप में मिला।...////...