जौनपुर : राखी बांधने जा रही महिला समेत तीन की सड़क हादसे मे मौत, तीन जख्मी
11-Aug-2022 10:32 PM 3822
जौनपुर, 11 अगस्त (AGENCY) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को सड़क हादसों में राखी बांधने जा रही एक महिला समेत तीन की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के कोड़री गांव की 35 वर्षीय नगीना देवी दोपहर बाद अपने पति कृष्णलाल के साथ बाइक से मायके ग्राम दाऊदपुर (दानगंज) वाराणसी भाइयों को राखी बांधने जा रही थी। थाना गद्दी-जलालपुर मार्ग पर केराकत के खर्गसेनपुर बाजार के पास साइकिल सवार वृद्ध से टकराकर दंपती बाइक समेत गिर गए। नगीना देवी के सिर में गंभीर चोटें आईं। पति कृष्णलाल उसे आनन-फानन पीएचसी जलालपुर ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मुंगरा बादशाहपुर के सरोखनपुर गांव निवासी राकेश बिंद की 11 वर्षीया पुत्री जाह्नवी अपने मामा के नाबालिग पुत्र विशाल के साथ सुबह बाइक पर सवार होकर ननिहाल मारूफपुर, मछलीशहर जा रही थी। पंवारा के सजईं चौराहा पर सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जाह्नवी मरणासन्न हो गई जबकि विशाल भी जख्मी हो गया। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी सतहरिया ले जाया गया। डाक्टरों ने जाह्नवी को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार लक्ष्य गुप्ता निवासी पंवारा भी घायल हो गया इसी तरह जिले में सुजानगंज-बेलवार मार्ग पर दीपकपुर गांव में हुई। दीपकपुर गांव के 42 वर्षीय श्रीचंद पटेल पैदल जा रहे थे। सबेली गांव के राम अवतार प्रजापति बाइक लेकर सड़क किनारे खड़े थे। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन दोनों को धक्का मारते हुए निकल गया। दोनों को सीएचसी सुजानगंज ले जाया गया। डाक्टरों ने श्रीचंद्र पटेल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^