जया जी गजरा बहुत पसंद करती है : अमिताभ बच्चन
23-Dec-2024 02:57 PM 2652
मुंबई, 23 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16 के मंच पर बताया है कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन को गजरा बेहद पसंद है।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का ज्ञान-आधारित गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16’, ‘इंडिया चैलेंजर वीक’ के साथ फ़ॉर्मेट में रोमांचक ट्विस्ट लाया है। इस सप्ताह, 10 प्ले-अलॉन्ग प्रतियोगियों में से, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के टॉप दो प्रतियोगी हॉटसीट पर अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए ‘जल्दी 5 बज़र राउंड’ में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस बज़र चैलेंज का विजेता मनी ट्री पर छठे प्रश्न से शुरुआत करते हुए खेल जारी रखेगा। इंडिया चैलेंजर वीक के असाधारण प्रतियोगियों में दिल्ली की प्रियंका भी हैं। शिक्षा जगत से लेकर भारत के सबसे प्रतिष्ठित गेम शो तक का उनका सफर इस बात का प्रमाण है कि कैसे दृढ़ संकल्प और ज्ञान से असाधारण अवसरों के द्वार खोले जा सकते हैं।हॉट सीट पर आसीन होने के दौरान, प्रियंका ने गेम में एक अप्रत्याशित और मज़ेदार ट्विस्ट पेश किया और अमिताभ बच्चन से कई तरह के मज़ाकिया और स्पष्ट सवाल पूछें, जिसकी शुरुआत कुछ इस तरह हुई, “आपका घर इतना बड़ा है, यदि रिमोट खो जाए तो कैसे ढूंढते हैं?” अमिताभ्ज्ञ बच्चन, जो खुद भी अपने मज़ाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने जवाब दिया, “सीधा सेट-टॉप बॉक्स के पास जाके उससे कंट्रोल करते हैं!”जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ी, प्रियंका ने मध्यवर्गीय परिवार से जुड़े प्रासंगिक सवाल पूछना जारी रखा, जिससे यह गंभीर क्विज़ शो हंसी-मज़ाक के माहौल में बदल गया। प्रियंका ने पूछा, “सर, मध्यमवर्गीय परिवारों में जब रिमोट खो जाता है, तो घर में लड़ाई हो जाती है। क्या आपके घर में भी ऐसा होता है?” अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “नहीं, देवी जी, हमारे घर में ऐसा नहीं होता। दो तकिये होते हैं सोफे पर, रिमोट उनमें छुप जाता है। बस वही ढूंढना पड़ता है।”प्रियंका अगले सवाल की ओर आगे बढ़ी, “जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं, तो मम्मी बोलती हैं धनिया या कुछ और ले आना। क्या जया मैम आपको भी कुछ लाने के लिए कहती हैं?” अमिताभ बच्चन ने कहा, “बिल्कुल कहती हैं। कह देती हैं, ‘अपने आप को ले आना घर!’”प्रियंका आखिरी अगले सवाल की ओर बढ़ीं, “सर, कभी एटीएम जाके कैश निकाला है और अपना बैलेंस चेक किया है? अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए जवाब दिया, ना तो हम अपने पास कैश रखते हैं, ना कभी एटीएम गए हैं, क्योंकि हमारे पास समझ नहीं आता कि करते कैसे हैं। लेकिन जया जी के पास होता है। मैं उनसे पैसे मांगता हूं। जया जी को गजरा बहुत पसंद है, तो रास्ते में जब छोटे बच्चे हार बेचने आते हैं, तो मैं उनसे खरीदता हूं और वो हार कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख लेता हूं, क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^