मुंबई, 21 नवंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत को हॉलीवुड की द गॉडफादर की ट्रायोलॉजी फिल्में बेहद पसंद आयी है।जयदीप अहलावत जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो में मुख्य विलेन पॉलिटिशियन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में वह कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में एन एक्शन हीरो की टीम के साथ फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया कि द गॉडफादर ट्रायोलॉजी देखने के बाद मुझे इसकी इतनी लत लग गई थी कि मैंने इसे तीन महीने तक लगातार देखना शुरू कर दिया। यदि मैं आज एक भाग देख रहा हूं, तो मैं कल एक ब्रेक लूंगा और फिर परसों अगला भाग देखूंगा। ये सच में एक दिमाग को हिला देने वाली फिल्म है। जयदीप अहलावत ने कहा,जब मैंने पहली बार द गॉडफादर देखी तो मैं सचमुच सो गया था। लेकिन मेरे आस-पास के लोगों ने इस एक कल्ट फिल्म के रूप में बताया और इसके बाद फिर मैंने फिल्म को शुरू से अंत तक देखने का फैसला किया।जयदीप ने बताया कि उन्होंने इन ट्रायलॉजी को लगातार तीन महीने तक देखा।...////...