जयकवाड़ी बांध में जल स्तर 85 प्रतिशत के पार
22-Jul-2022 09:56 AM 4826
औरंगाबाद 22 जुलाई (AGENCY) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित जयकवाड़ी बांध में शुक्रवार सुबह तक 85 प्रतिशत से अधिक पानी भर गया। कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीएडीए) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हाल के दिनों में जयकवाड़ी बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नासिक और अहमदनगर जिलों के बांधों का पानी बांध में आ गया, जिसके कारण इसका जलस्तर 85 प्रतिशत के स्तर को पार कर गया है। पिछले 14 दिनों में बांध का जल स्तर 32 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। सीडीए ने बताया कि बांध के 90 प्रतिशत तक भरने के बाद बाढ़ का पानी इसके मुख्य द्वार से नीचे की ओर छोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि वे 1889 क्यूसेक पानी छोड़ेंगे, जिसमें से जलविद्युत परियोजना के माध्यम से 1589 क्यूसेस और बीड जिले के मजलगांव बांध के लिए सही नहर के माध्यम से 300 क्यूसेक शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह छह बजे तक 27,387 क्यूसेस प्रति सेकेंड बाढ़ के पानी की आवक के साथ बांध का स्तर 82.86 फीसदी पर था। बांध में वर्तमान में 2536.868 एमसीयूएम पानी का भंडार है, जिसमें 1518.70 फीट और 462.900 मीटर 1798.762 एमसीयूएम लाइव स्टोरेज शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^