जयपुर का आदर्श विद्या मंदिर अंबाबाड़ी, थिम्बल.आईओ एंड एडुफ्रंट यू एस सर्टिफाइड एसटीईएम रोबोटिक्स और एआई प्रोग्राम हासिल करने वाला भारत का पहला स्कूल बना
21-Jun-2023 09:39 PM 2476
जयपुर, 21 जून (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित आदर्श विद्या मंदिर अम्बाबाड़ी आश्रय संस्था के सहयोग से थिम्बल.आईओ एंड एडुफ्रंट यू एस सर्टिफाइड एसटीईएम रोबोटिक्स और एआई प्रोग्राम हासिल करने वाला भारत का पहला स्कूल बन गया है। बुधवार को यहां विद्या परिषद राजस्थान के राज्य संगठन मंत्री शिव प्रसाद, थिम्बल.आईओ (यूएसए) के संस्थापक और सीईओ ऑस्कर पेड्रोसो और गैर सरकारी संगठन आश्रय के अध्यक्ष अरुण मेहरा की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^